अयोध्या में भव्य राम मंदिर की वर्षगांठ के उपलक्ष में दादाजी की नगरी में हुए धार्मिक आयोजन,
महापौर ने खंडवा के समस्त राम मंदिरों में जाकर दर्शन कर पोशाक भेंटकर आरती कर प्रसादी का वितरण किया,
खंडवा।। अयोध्या में राम मंदिर के स्थापना दिवस के अवसर पर दादाजी की नगरी खंडवा में कई मंदिरों में धार्मिक आयोजन संपन्न हुए वही खंडवा महापौर अमृता अमर यादव द्वारा शहर,प्रदेश और देश की सुख समृद्धि और खुशहाली के लिए खंडवा के समस्त राम मंदिरों बड़ा बम रामेश्वर कुंड,किशोर नगर, तपस्वी बाबा, रामनगर, गोलमाल बाबा, आबना नदी,दादाजी धाम राम मंदिर में पहुंचकर दर्शन कर भगवान श्री राम की पोशाक भेंटकर आरती की एवं प्रसादी का वितरण किया गया, प्रवक्ता सुनील जी ने बताया कि मुख्य आयोजन रामगंज स्थित बड़ी तुलजा भवानी माता जूना राम मंदिर में आयोजित हुआ, जहां मंदिर के पुजारी नागेश व्यास द्वारा मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना करवाई गई, महापौर अमृता यादव एवं उपस्थित जनों ने भगवान श्री गणेश की पूजा के साथ ही भगवान श्री राम जी के दर्शन कर दोपहर 12:20 पर महा आरती की एवं भगवान को भोग लगाकर प्रसादी का वितरण किया वही सराफा स्थित प्राचीन प्राचीन गणेश मंदिर में भी भगवान श्री गणेश की पूजा एवं आरती के साथ ध्वज का पूजन किया गया एवं हलवे की प्रसादी का वितरण किया गया, इस अवसर पर महापौर अमृता यादव ने कहा कि वर्षों की तपस्या और संघर्ष के बाद हम सब सनातनी और हिंदुओं को सौभाग्य प्राप्त हुआ कि आज से एक वर्ष पूर्व अयोध्या में बारस की तिथि पर भगवान रामलला विशाल भव्य राम मंदिर में विराजमान हुए मंदिर की स्थापना के 1 वर्ष पूर्ण होने पर आज हम सभी ने खंडवा के राम मंदिरों में जाकर दर्शन किए भगवान को पोशाक भेंट की एवं आरती कर प्रसादी का वितरण किया, यह दिन हमेशा हमारे मन मस्तिष्क में रहे और हम उत्साह पूर्वक मंदिर का स्थापना दिवस दीपावली की तरह मनाए और भगवान श्री राम के बताएं पर मार्ग और आदर्शो पर चलकर हमारे जीवन को धन्य एवं पुण्यशाली मनाएं, दोपहर में जूना राम मंदिर एवं रात्रि 8:00 बजे भवानी माता प्रांगण में राम मंदिर में भव्य महाआरती महापौर अमृता यादव एवं उपस्थित जनों द्वारा की गई, सुनील जैन ने बताया कि अयोध्या में राम मंदिर के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित धार्मिक आयोजन में महापौर अमृता अमर यादव जिला पंचायत अध्यक्ष पिंकी वानखेडे,जिला अध्यक्ष सेवादास पटेल,परिषद अध्यक्ष अनिल विश्वकर्मा, प्रवक्ता सुनील जैन, दिनेश पालीवाल, नंदन करोड़ी, धर्मेंद्र बजाज, विधायक प्रतिनिधि मुकेश तनवे, गोपाल सोनी, राजेश यादव, विक्की बावरे, पार्षद मोनिका नीतीश बजाज, सुवर्णा महेंद्र पालीवाल, सुनीता दीपक राठौड़, शिवराज मेहता,अभिलाष दीवान, रानू लाला, सुनील बंसल, सोनू यादव, अश्विन साहू, अखिलेश शर्मा, रोहित मिश्रा,हेमंत पालीवाल, टीटु गौर, रविंद्र जौहरी सहित बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी बंधु उपस्थित थे।