ताज़ा ख़बरें

100 दिवसीय निक्षय अभियान आयोजित किया गया

खण्डवा-कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह के मार्गदर्शन में और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगतावत के निर्देशन में 100 दिवसीय निक्षय अभियान आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को विकासखण्ड खालवा के ग्राम मातापुर में आयोजित मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान शिविर में मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण सिंह ने निक्षय मित्र बनकर टी.बी. के 2 मरीजों को फूड बास्केट दिए। इस दौरान ग्राम मातापुर व हरसूद में ग्रामीणजनों को टी.बी. मुक्त भारत की शपथ दिलाई गई। जिला क्षय अधिकारी डॉ. शक्तिसिंह राठौड़ ने बताया कि भारत को 2025 तक टी.बी. मुक्त देश बनाना है, जिसके लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं बनाई गई है जिसमें निक्षय मित्र की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। निक्षय मित्र वह व्यक्ति, संस्था या संगठन होते है जो टी.बी. रोगियों के लिए पोषण, स्वास्थ्य देखभाल और आर्थिक सहायता प्रदान करते हैं। इस पहल के माध्यम से निक्षय मित्र उन टी.बी. रोगियों को फूड बॉक्स, पोषक तत्वों से भरपूर खाना और अन्य आवश्यक सामग्री मुहैया कराते हैं, ताकि उनका इलाज बेहतर तरीके से हो सके और वे पूरी तरह स्वस्थ हो सकें। यह अभियान टी.बी. को समाप्त करने के प्रयासों को तेज करने में मदद करता है और समाज के विभिन्न वर्गों को इस उद्देश्य से जोड़ता है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!