ताज़ा ख़बरें

एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय अल्पविराम कार्यशाला आयोजित की गई

खास खबर

एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय अल्पविराम कार्यशाला आयोजित की गई

खण्डवा:-मध्य प्रदेश राज्य आनंद संस्थान, आनंद विभाग द्वारा हरसूद जनपद सभागृह में बुधवार को एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय अल्पविराम कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें विभिन्न विभागों के 60 अधिकारी व कर्मचारियों ने भाग लिया। इन्हें हर परिस्थिति में तनाव मुक्त रहने और आनंद से परिपूर्ण जीवन जीने की कला सिखाई गई। मौन की शक्ति से अपने भीतर झांकने और स्वयं से स्वयं की मुलाकात कर स्वयं में सकारात्मक परिवर्तन लाने हेतु अल्पविराम को अपने जीवन का हिस्सा बनाने पर जोर दिया गया।
अनुविभागीय अधिकारी श्री पुरुषोत्तम कुमार एवं जनपद पंचायत हरसूद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अरविंद पाटीदार के समन्वय से आयोजित इस एक दिवसीय कार्यशाला में महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग एवं शिक्षा विभाग के 60 महिला एवं पुरुष कर्मचारियों ने भाग लिया। इन्हें मास्टर ट्रेनर गणेश कानडे, प्रमेंद्र अटूट एवं पुष्पा अटूट द्वारा विभिन्न सत्रों के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया गया। सभी को प्रमाण पत्रों का वितरण भी किया गया।

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!