ताज़ा ख़बरें

14 जनवरी की सुबह तक दिन – रात चलेगी सांसद की जन चौपाल।

*दक्षिणांचल विद्युत विभाग कार्यालय पर 13 जनवरी की सुबह से लेकर 14 जनवरी की सुबह तक दिन – रात चलेगी सांसद की जन चौपाल।

अधिकारियों के रवैये को लेकर सांसद राजकुमार चाहर बेहद सख्त हैं।

 

जिस विभाग की सबसे ज्यादा मिलेगी शिकायत व नहीं होगा निस्तारण तो उसी विभाग के सबसे बड़े अधिकारी के यहां 24 घंटे डेरा डालकर समस्या का कराया जाएगा निस्तारण।

 

 

शमशाबाद के लहरा गांव की विद्युत विभाग ने पिछले तीन दिन से काट रखी है बिजली लहरा गांव की बिजली काटने को लेकर सांसद राजकुमार चाहर में बेहद नाराजगी।सपा और बसपा की मानसिकता के अधिकारी

पहले पूरे गांव की काटते हैं बिजली, फिर कराते हैं F.I.R ।

 

मुख्यमंत्री की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में सहयोग

नहीं कर रहे हैं अधिकारी ।

 

 

शमशाबाद के लहरा गांव में विद्युत विभाग द्वारा पूरे गांव की बिजली काटे जाने पर भी हो सकता है एक्शन

Show More
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!