
16 वर्षों से दस हजार रूपये के फरार स्थायी वारंटी को टीम ने नासिक से किया गिरफ्तार
खण्डवा – थाना हरसूद के अपराध क्रमांक 204/2008 धारा 302,323,324,34 भादवि में घटना दिनांक फरार स्थाई वारंटी दयाराम पिता रामु निवासी ग्राम पाटाखाली को पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक खण्डवा श्री मनोज कुमार राय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेश रघुवंशी एवं एस डी ओ पी हरसूद श्री लोकेन्द्र सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हरसूद निरीक्षक राजकुमार राठौर के नेतृत्व में गठित टीम के व्दारा नासिक महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया। आरोपी पिछले 16 बर्षों से घटना करके नासिक में फरारी काट रहा था। आरोपी की गिरफ़्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा 10,000 रूपये का ईनाम घोषित किया गया था।आरोपी को गिरफ्तार कर दिनांक 04.01.2024 को माननीय न्यायालय हरसूद मे पेश किया गया। न्यायालय के आदेश से वारंटी दयाराम को जिला जेल खण्डवा दाखिल किया गया।