कोरबा से द्वारिका यादव की रिपोर्ट हरदीबाजार / कोरबा तहसील हरदीबाजार के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बोईदा एवं मुरली मे गौरा गौरी पर्व का आयोजन रखा गया था जिसमें ग्राम के सभी महिला एवं पुरुष उपस्थित हो करके यह पर्व को गावों के सुख समृद्धि के साथ पूर्वजन के मार्ग दर्शन के अनुसार बड़े धूम धाम से मनाया जाता है । जिसमें गौरा भगवान भोलेनाथ जी के बारात निकल कर गौरी माता पार्वती को विवाह कर लाया जाता है । जिसमें गावों के महिला पुरुष बारात में शामिल होकर धुम धाम से विवाह संपन्न कराया जाता है । उसके बाद सुबह गौरा गौरी का विसर्जन मादर के धून के साथ नाचते-गाते हुए गावों के तालाब में विसर्जन किया जाता है । जिसमें मुरली सरपंच राजमति दशरथ कंवर , रामशरण खुसरो , जयलाल पटेल , नंदू पटेल , प्रेम सिंह कंवर , बनाऊं राम धनुवार उपसरपंच , विधायक प्रतिनिधि दुष्यंत शर्मा , कौशल श्रीवास , चित्रपाल श्रीवास , राजकुमार मरावी , बलदेव सिंह , जनक राम पटेल , हनुमान दास महंत , दुर्गेश मरावी , द्वारिका यादव , उदेय सिंह मरावी , पटवारी गोविन्द सिंह कंवर , ईश्वरी सिंह मरावी , रामनारायण पटेल , बालमुकुन्द पटेल , नंदू पटेल , सहित बड़ी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित थे ।
2,513 1 minute read