
समाज जन द्वारा लगातार एक वर्ष से रोजाना सुबह 6.00 बजे निकाली जा रही प्रभात फेरी
आज से पाटोत्सव का आयोजन होने तक रोजाना 8.30 बजे संध्या फेरी भी निकाली जाएगी
रिपोर्टर= भव्य जैन
करीब 1 वर्ष पूर्व में 22 जनवरी 2024 के दिन अयोध्या में श्री राम मंदिर का भव्य निर्माण एवं रामलला की अति सुंदर विधि से प्राण प्रतिष्ठा का ऐतिहासिक आयोजन हुआ था।
जिसमें अयोध्या वासियों के साथ-साथ पूरे देश की जनता ने अपने नगर में स्थित श्री राम मंदिर में पूजा अर्चना कर अपने स्तर पर इस प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आनंद लिया था।
अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को एक वर्ष पूर्ण होने पर झाबुआ नगर की धर्म प्रेमी जनता द्वारा इस वर्ष तिथि अनुसार दिनांक 11 जनवरी 2025 को पाटोत्सव का आयोजन कर रही है।
जिसके लिए सकल हिंदू समाज द्वारा एक बैठक का आयोजन कर यह निर्णय लिया गया कि किस अति सुंदर तरीके से इस शुभ अवसर को मनाया जाए।
समिति द्वारा यह निर्णय लिया गया कि रोजाना सुबह 6.00 बजे प्रभात फेरी एवं शाम को 8.30 संध्या फेरी निकाली जाएगी, एवं दिनांक 11/01/ 2025 को विशेष रुप से प्रभात फेरी निकाल कर दोपहर को 12:00 बजे राजवाड़ा स्थित श्री राम मंदिर में महा आरती का आयोजन किया जाएगा।
दिनांक 04/01/2024 को संध्या फेरी का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में नगर के सकल हिंदू समाज की महिलाओं एवं पुरुष ने भाग लिया एवं नगर के सभी लोगों से यहां निवेदन किया कि आप अभी रोजाना अधिक से अधिक संख्या में प्रभात फेरी एवं संध्या फेरी में आकर इस आयोजन को सफल बनाएं।