एडिटर/संपादक-तनीश गुप्ता✍️
*महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव के प्रयासों से खंडवा को मिली एक और सौगात: CBG प्लांट की स्थापना*
खण्डवा:-खंडवा नगर निगम को स्वच्छ ऊर्जा और ठोस कचरा प्रबंधन के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव के सतत प्रयासों से शहर में कंप्रेस्ड बायोगैस (CBG) प्लांट की स्थापना को स्वीकृति मिली है। यह प्लांट 75 टन प्रतिदिन (TPD) क्षमता वाला होगा और इसे 5.14 हेक्टेयर क्षेत्रफल में विकसित किया जाएगा।
क्लस्टर आधारित मॉडल पर आधारित यह प्लांट न केवल खंडवा बल्कि आसपास के क्षेत्रों से भी ठोस कचरे का प्रबंधन करेगा। हाल ही में इस परियोजना की डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) को राज्य स्तरीय तकनीकी समिति द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है।
*CBG प्लांट के मुख्य लाभ:*
1. ठोस कचरे का वैज्ञानिक और पर्यावरण-अनुकूल निपटान।
2. हरित ऊर्जा उत्पादन, जिससे पेट्रोलियम उत्पादों की खपत में कमी आएगी।
3. जैविक खाद का निर्माण, जो कृषि के लिए उपयोगी होगी।
4. पर्यावरण प्रदूषण में कमी और स्वच्छ खंडवा के सपने को साकार करने की दिशा में योगदान।
महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव ने इस परियोजना की स्वीकृति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह प्लांट न केवल पर्यावरण संरक्षण में मदद करेगा, बल्कि स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में खंडवा को एक नई पहचान दिलाएगा। नगर निगम जल्द ही इस परियोजना को धरातल पर उतारने के लिए कदम उठाएगा।