झालावाड़ जिले के डग कस्बे से करीब 8 किमी दूर प्रकृति की गोद में स्थित क्यासरा गांव में आज कायावर्णेश्वर महादेव मंदिर परिसर में चिंतामन गणेश मंदिर का नवनिर्माण हेतु भूमि पूजन किया गया। मंदिर समिति के शंभू पोरवाल, ललित अग्रवाल, अमृत विश्वकर्मा, प्रधान सिंह, उपस्थित रहे। मंदिर समिति मीडिया प्रभारी सुशील जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र की आस्था का केंद्र आध्यात्मिक अलोकिक क्यासरा महादेव मंदिर में प्रथम देव चिंतामन गणेश मंदिर का नवनिर्माण कार्य शुरू करने को लेकर भूमि पूजन का कार्य किया गया।