रिपोर्टर भव्य जैन
जागरूक व सशक्त झाबुआ के निर्माण के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल द्वारा निरंतर आम लोगों के बीच जाकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से पुलिस व जनता के बीच की दूरी कम हो रही है एवं आमजन की समस्याओं का शीघ्र निराकरण होने में भी मदद मिल रही है।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए उपस्थित बालिकाओं को देश व जिले के उच्च पदों पर पदस्थ महिलाओं का उदाहरण देकर उन्हें अच्छी शिक्षा हेतु प्रेरित किया।
उन्होंने कम उम्र में घर से पलायन कर गुजरात व अन्य राज्यों में जाकर मजदूरी करने वाले बच्चो की बुरी स्थिति से उपस्थित ग्रामीणों को अवगत कराया साथ ही उन्होंने ग्रामीणों को अपने बच्चो की कम उम्र में शादी न करने हेतु कहा उन्होंने कहा बालविवाह एक दंडनीय अपराध है।
साथ ही उन्होंने समाज में व्याप्त विभिन्न कुरीतियों जैसे दहेज दापा,भांजगढ़ी, नशाखोरी, जुआ सट्टा आदि के दुष्प्रभावों से उपस्थित लोगो को अवगत कराया व इसे त्यागने की शपथ दिलाई।
उप पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश शर्मा द्वारा शादी विवाह में फिजूल खर्ची व दिखावे के लिए जरूरत से ज्यादा वाहन न ले जाने की सलाह दी साथ ही उन्होंने डीजे के गर्भवती महिलाओ और बच्चो पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों से लोगो को अवगत कराया व डीजे के उपयोग न करने की सलाह दी।
आगे उन्होंने साइबर क्राइम के बारे में बताते हुए कहा की साइबर ठगी के दो प्रमुख कारण डर व लालच है इसलिए हमे किसी भी प्रकार के डर व लालच में आकर अपनी गोपनीय जानकारी जैसे एटीएम का पिन, पासवर्ड, ओटीपी आदि किसी अनजान व्यक्ति को नहीं देनी है।
उप पुलिस अधीक्षक श्री गिरीश कुमार जेजुरकर ने महिला संबंधी अपराधों के बारे में लोगो जागरूक कर गुड टच बैड टच, घरेलू हिंसा रोकथाम आदि के बारे में बताया।
कार्यक्रम में साइबर सेल शाखा प्रभारी निरी. श्री दिलीप मौर्य द्वारा फर्जी सिम के बारे में आमजन को जागरूक करते हुए बताया गया कि हमें अधिकृत सिम विक्रेता से खरीदना चाहिए, जिससे हमारे द्वारा दिए गए पहचान पत्रों जैसे आधारकार्ड आदि का गलत उपयोग कर हमारे नाम से कोई अन्य फर्जी सिम रजिस्टर न हो सके साथ ही हम संचार साथी पोर्टल के माध्यम से अपने नाम से रजिस्टर्ड सिम का भी पता लगा सकते है, उक्त पोर्टल पर यदि कोई ऐसा नंबर दिखे जो आप प्रयोग न करते हो तो उस नंबर को भी बंद करा सकते है।
साथ ही उन्होंने डिजिटल अरेस्ट के बारे में भी आमजन को जागरूक किया और बताया की अनजान नंबर से आए फोन कॉल पर विश्वास न करे किसी भी अनजान व्यक्ति से कोई गोपनीय कोड अथवा ओटीपी साझा न करे और ऐसे फोन कॉल की तत्काल पुलिस को सूचना देवे।
कार्यक्रम में रक्षा सखी टीम प्रभारी श्रीमती अनीता तोमर द्वारा लोगों को जागरुक करते हुए बताया गया कि हमें अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा व संस्कार देना चाहिए एवं बच्चों को प्रतिदिन है स्कूल भेजना हेतु कहा व लोगों से अपील की के हम नियमित रूप से अपने बच्चो के स्कूल में जाकर उनके अध्यापकों से उनकी पढ़ाई लिखाई के बारे में जानकारी प्राप्त कर उन्हें सही दिशा में मार्गदर्शित करना है जिससे उनका उज्जवल भविष्य सुनिश्चित हो सके।
उक्त कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल, उप पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश शर्मा, उप पुलिस श्री गिरीश कुमार जेजुरकर, एसडीओपी थांदला श्री रविन्द्र राठी, रक्षित निरीक्षक झाबुआ, थाना प्रभारी कल्याणपुरा निरी. श्री निर्भय सिंह भूरिया, थाना प्रभारी मेघनगर श्री कुंवरलाल बरकडे, थाना प्रभारी रानापुर निरी. श्री दिनेश रावत, साइबर सेल प्रभारी निरी. श्री दिलीप मौर्य, रक्षा सखी टीम, पत्रकार बंधु, ग्रामीण एवं प्रभुत्वजन उपस्थित रहे।