ताज़ा ख़बरें

आदर्श महाविद्यालय झाबुआ की छात्राओं ने किया इंदौर मैं उत्कृष्ट प्रदर्शन* 

झाबुआ की छात्र ने हाफ मैराथन में प्रथम स्थान प्राप्त किया

 

रिपोर्टर = भव्य जैन

 

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर द्वारा 58 वी पुरूष/महिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता 7,8,9,दिसंबर को आयोजित की गई जिसमें शासकीय आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ से विभिन्न दौड़ों मैं 15 एथलीट ने भाग लिया था उस में एम ए तृतीय सेमेस्टर की छात्रा पारी निनामा ने 21 किलोमीटर (हाफ मैराथन ) दौड़ मैं प्रथम स्थान गोल्ड मेडल जीता औऱ बी ए द्वितीय वर्ष की छात्रा लीला वाखला द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल जीता औऱ दोनों का चयन राज्य स्तर, व ऑलइंडिया यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए हुआ है । शासकीय आदर्श महाविद्यालय झाबुआ के क्रीड़ा अधिकारी कोमल बारिया ने बताया हैं कि सभी खिलाड़ियों को खेल मैदान पर सुबह, शाम सतत साप्ताहिक समय सारणी अनुसार अभ्यास करवाया गया हैं। खेलों मैं छात्राओं की उपलब्धि पर प्रभारी प्राचार्य डॉ दीपक रावल दोनों खिलाड़ियों को बधाई देते हुए दोनों छात्राओं को सम्मानित करने की घोषणा की है । अन्य बधाई कर्ता महाविद्यालय प्रशासनिक अधिकारी डॉ ब्रह्मप्रकाश, क्रीड़ा प्रभारी प्रो विजय चौहान व महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारियों , खिलाडी छात्र, छात्राओं ने बधाई दी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!