
आज प्रातः गुड़ मार्निंग क्लब झाबुआ के सभी सदस्यों ने , बांग्लादेश में हिंदू भाई बहनों के पर हो रहे अत्याचार और निरंतर हो रही मारपीट की घटनाओं के विरोध में झाबुआ बंद का राष्ट्रहित में समर्थन किया है।
आज सुबह से ही क्लब के सभी सदस्यों ने नगर के सभी व्यवसायियों से इस बंद को सफल बनाने के लिए आग्रह करते हुए, इस बंद को समर्थन करने की अपील की , व्यापारी बंधुओं ने समर्थन व्यक्त करते हुए , अपने व्यवसाय और दुकानों को सहर्ष समर्थन के साथ आज अपना व्यापार व्यवसाय बंद रखने का निर्णय लिया है