पखांजूर —पखांजूर में पंजीकृत परलकोट पत्रकार संघ ने सोशल मीडिया पर अपशब्द लिखने वाले व्यक्ति असीम पाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराया है। बता दे कि विगत कुछ दिनों से परलकोट कृषि आदान विक्रेता संघ के कथाकथित अध्यक्ष असीम पाल के द्वारा लगातार सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पत्रकारों के गरिमा धूमिल करने के नियत से अनर्गल शब्दों का सहारा लेकर बदनाम किया जा रहा है। जो पत्रकारों के सम्मान और गरिमा को नुकसान पहुंचा रहा है। पंजीकृत संस्था परलकोट पत्रकार संघ के अध्यक्ष स्वतंत्र नामदेव ने कहा कि असीम पाल अपने को पत्रकार बतलाकर सोशल मीडिया पर पत्रकारों के खिलाफ अपशब्दों और अभद्र भाषा के उपयोग कर रहा है जो अमर्यादित और कानून अपराध है। पत्रकारों के लिए बर्दाश्त योग्य नहीं है। परलकोट पत्रकार संघ एक सामाजिक संगठन है। जो पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा के लिए काम करता है। पत्रकार संघ समाज को जागरुक करने के साथ समाज की समस्याओं को उजागर करती है। ओर उनके समाधान के लिए प्रयासरत रहती है। समाज की एकता समरसता को बढ़ाने की काम करती है और ऐसे संगठन को असीम पाल जैसे असमाजिक तत्व द्वारा परलकोट पत्रकार संगठन मुर्दाबाद जैसे अपमानित शब्दों से सोशल मीडिया पर बदनाम किया जाना दुर्भाग्य की बात है जिससे पत्रकारों के सम्मान को ठेस पहुंचा है। ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजूर प्रशांत शुक्ला को ज्ञापन सौंपा गया है । इस दौरान अध्यक्ष स्वतंत्र नामदेव, सचिव जतन विश्वास, उपाध्यक्ष दीपांकर समद्दार, उपाध्यक्ष विकास वैध, सहसचिव दीपेश साहा, कोषाध्यक्ष धनंजय चंद, शुभम कुंडू, संरक्षक राजदीप शर्मा, शोभन बैनर्जी , संजय साहा, विष्णु मिस्त्री ,मीडिया प्रभारी तनुज सरकार, पल्लव मंडल, प्रदीप विश्वास उपस्थित रहे ।
पत्रकार राघवेन्द्र वाजपेई की हत्या के विरोध में बढ़ा आक्रोश, प्रदेश में जंगलराज
5 hours ago
शिक्षा खंड पालमपुर ओर बैजनाथ की सामूहिक कार्यशाला।
5 hours ago
SPAIN’S SECOND LARGEST FASHION DESIGN COMPANY, MANGO REPORTS A 8% GROWTH IN SALES IN 2024( Courtesy:- Reuters)
6 hours ago
*🐘 बहुजन समाज पार्टी 🐘* *जागतिक महिला दिन के अवसर पर* *🐘 महिला मेलावा 🐘*
7 hours ago
शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी व सम्राट मेन्स के संचालक पुरुषोत्तम हरवानी पर जानलेवा हमला
7 hours ago
श्री अंकुर भाटी ने जिला चिकित्सालय रतलाम को नेबुलाइजर प्रदान किया
7 hours ago
#छतरपुर #यातायात पुलिस आगामी #पर्वों को दृष्टिगत रखते हुए छतरपुर पुलिस द्वारा नशे में वाहन चलाने वाले, समूह बनाकर वाहन चलाने वाले, ओवर स्पीड वाहनों के विरुद्ध सघनता से वाहन चेकिंग
7 hours ago
रंगों का पर्व होली हर्ष उल्लास के साथ मनायें – कलेक्टर
7 hours ago
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान तहत हाईरिस्क गर्भवती महिलाओं की हुई जाँच