रानीखेत के खनिया निवासी निवासी योग टीचर कविता बिष्ट एक बार फिर योग के के क्षेत्र में अपना कमाल दिखते हुए पंचम उत्तराखंड राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मैडल जीत कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है.ऋषिकेश में आयोजित हुयी प्रतियोगिता में ट्रेडिशनल सीनियर वर्ग में कविता बिष्ट ने ब्रॉन्ज मैडल जीता है. वही अल्मोड़ा के योगनिलयम योग एवं शोध संस्थान के प्रतिभागियों ने 3 गोल्ड, 4 ब्रॉन्ज के साथ कुल 7 मेडल लाकर राज्य में तृतीय स्थान अपने नाम किया। आर्टिस्टिक सिंगल में हितेश बिष्ट गोल्ड, आर्टिस्टिक पेयर में रूद्रांशी व दिव्या गोल्ड,आर्टिस्टिक सिंगल में निकिता ब्रॉन्ज,, सीनियर आर्टिस्टिक पेयर में प्रांजलि भट्ट व माही वर्मा ने ब्रॉन्ज प्राप्त किया।
2,553 Less than a minute