ताज़ा ख़बरें

बस्तर विश्व विद्यालय के छात्रों ने आड़ावाल मे लगाया एन एन एस शिविर, समापन मे पहुंचे बस्तर सांसद

शहीद महेंद्र कर्मा विश्व विद्यालय के बी एस सी प्रथम, द्वितीय, एंव तृतीय कालेज के छात्रों ने कार्यक्रम अधिकारी सी पी यादव के नेतृत्व मे बस्तर ब्लाक के आड़ावाल गाँव मे 7 दिवसीय एन एस एस शिविर लगाया, जिसका आज समापन हुआ।

समापन समारोह मे बस्तर सांसद महेश कश्यप भी पहुंचे व विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया। समापन मे पहुंचे बस्तर सांसद ने कार्यक्रम स्थल पर नारियल का पेड़ लगाकर प्रधानमंत्री के द्वारा चलाये जा रहे एक पेड़ माँ के नाम के योजना के बारे मे छात्रों को बताया, व संबोधन करते हुए शिविर के फायदे के बारे मे बात किये।

वंही विश्व विद्यालय के प्राचार्य अनिल श्रीवास्तव ने बताया की एन एन इस का उदेश्य समाज सेवा द्वारा विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का विकास तथा, शिक्षा व स्वछता के प्रति लोगों को जागरूक करना है।

प्राचार्य अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि बच्चों ने गांव वालों के लिए जल प्रबंधन, स्वच्छता , वृक्षारोपण जैसे अनेकों कार्य किए और बच्चों ने प्रण लिया है कि जब भी ग्राम वासियों को इनकी जरूरत होगी तो यह मदद करेंगे, निश्चय ही प्रधानमंत्री का जो 2047 में विकसित भारत बनाने का संकल्प है उसमें बच्चों का योगदान है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!