
कोरबा जिले यह दुसरी घटना है जहाँ गौ माता की निधन दो घायल हुए जब इस बात की जानकारी हुए तो शोभा देवी मेमोरियल फाउंडेशन संस्थ के अध्यक्ष विकास बंसल ने पहुंच कर दो गौ माता को इलाज के लिए भेजवाया गया जहाँ उसकी जान बच गई और दो गौ माता की निधन हो जाने पर उनकीं मिट्टी दिया गया । शोभा देवी मेमोरियल फाउंडेशन संस्था द्वारा सड़क दुर्घटना या बीमार रहने पर हर समय गौ माता की सेवा करते रहते हैं । हमें भी समझ कर सड़क पर बैठे गौ माता की जान बचाना चाहिए हमें भी गौ माता की रक्षा करना चाहिए ।