श्रवण साहू,धमतरी। कलेक्टर नम्रता गांधी एवं पुलिस अधीक्षक धमतरी आंजनेय वार्ष्णेय द्वारा नवाचार के रूप में कोटवारों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसका आज पुलिस प्रशिक्षण केंद्र रुद्री में आज समापन किया गया। उद्बोधन में कोटवारों को अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करने के लिए बताया गया।सभी का उत्साहवर्धन किया गया,उन्हें यह भी आशवस्त किया गया की बीच बीच मेंं ऐसे प्रशिक्षण दिये जायेंगे।
कोटवारों के प्रशिक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कोटवार मेघनाथ सोनवानी को प्रथम नगद पुरस्कार दिया गया एवं टारेंस नागरची को द्वितीय नगद पुरस्कार दिया गया एवं भूषण लाल नागरची को तृतीय नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया।एवं सभी प्रशिक्षण रत कोटवारों को रनिंग शूज भी दिया गया।
कोटवारों को प्रशिक्षण के दौरान उन्हें शारिरिक रूप से भी फीट किया गया। उन्हें पीटी.एवं परेड एवं अनुशासन का भी पाठ पढ़ाया गया एवं यातायात नियमों एवं यातायात संकेतों की जानकारी, जुलूस रैली एवं व्ही व्हीआईपी, व्हीआईपी सुरक्षा, आपदा प्रबंध एवं राहत कार्य,यातायात नियमों की जानकारी, यातायात नियमों के उलंघन किये जाने पर की जाने वाली कार्यवाही की जानकारी, सायबर फ्रॉड, काट्सअप फ्रॉड की जानकारी,आपदा प्रबंध एवं राहत बचाव कार्य एवं एसडीआरएफ टीम यातायात संकेत की जानकारी एवं व्हीव्हीआईपी एवं व्हीआईपी ड्यूटी में यातायात की जानकारी,नये कानून, निगरानी, गुण्डा बदमाश, मुसाफिरी,
यातायात प्रबधन की जानकारी एवं यातायात उपकरणों की जानकारी कानून व्यवस्था एवं राजस्व मामलों में कोटवारों की भूमिका के बारे में सिखलाई दिया गया।बलवा ड्रील अभ्यास,लाठी केन चालन,अभ्यास एवं बाढ़/बचाव एवं चौक-चौराहों में यातायात नियमों की जानकारी के साथ यातायात को व्यवस्थित करना चौक-चौराहों में यातायात व्यवस्थित करना एवं संचालित करना।
कोटवार की प्रशिक्षण को लेकर सभी कोटवार बहुत खुश हुए आज तक उन्हें किसी भी प्रकार का प्रशिक्षण नहीं दिया गया था।उन्होंने इस प्रशिक्षण के लिए कलेक्टर एवं एसपी धमतरी का धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यक्रम के समापन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।
प्रशिक्षण में अपर कलेक्टर जी.आर.मरकाम, डीएसपी मणिशंकर चंद्रा, भावेश साव, मणिशंकर चंद्रा, आर.के.मिश्रा, होमगार्ड कमांडेंट शोभा ठाकुर, रक्षित निरीक्षक दीपक शर्मा, सायबर प्रभारी निरी सन्नी दुबे,सउनि. रामावतार राजपूत का विशेष योगदान रहा।विशेष रूप से सउनि. रामावतार राजपूत द्वारा उन्हें फिजिकल ट्रेनिंग एवं अनुशासन का प्रशिक्षण दिया गया, जिनके लिए कलेक्टर महोदया ने प्रशंसा करते हुए उनका भी सम्मान किया।