
श्रीगंगानगर,माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा 1 अगस्त से शुरू होने वाली 10वीं व 12वीं की पूरक परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रदेश भर के आरबीएसई से सम्बद्ध स्कूलों में आज 1 जुलाई से शुरू हो गई है। इन परीक्षाओं में शामिल होने लिए परीक्षार्थी सामान्य शुल्क के साथ 10 जुलाई तक शुल्क जमा करवा सकतें हैं। इस संबंध में बोर्ड द्वारा विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं। निर्देशों के अनुसार परीक्षार्थियों द्वारा शाला में शुल्क जमा कराने तथा शाला द्वारा चालान मुद्रण करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई रखी गई है। जबकि परीक्षा शुल्क बैंक में जमा कराने की अंतिम तिथि 12 जुलाई निर्धारित है। सभी स्कूलों द्वारा बैंक रसीद एवं अग्रेषण सूची बोर्ड कार्यालय को 23 जुलाई तक भिजवानी है। इसके अलावा एक अतिरिक्त परीक्षा शुल्क सहित परीक्षार्थी 18जुलाई तक शुल्क जमा करा सकेंगे। गौरतलब है कि इन पूरक परीक्षाओं में गंगानगर-अनूपगढ़ जिले में 1 हजार से ज्यादा जबकि राज्य भर में करीबन 45 हजार विद्यार्थी आवेदन करेंगे।
फैक्ट फाइल
नियमित छात्रों का परीक्षा शुल्क =600
प्राइवेट छात्रों का परीक्षा शुल्क= 650
प्रायोगिक परीक्षा शुल्क= 100 रुपए/विषय
शुल्क जमा करवाने की अंतिम तिथि= 10 जुलाई,2023
“पूरक परीक्षा-2024 हेतु ऑनलाइन आवेदन स्कूल स्तर पर किए जा रहे हैं। इसमें सीडब्ल्यूएसएन विद्यार्थियों के अलावा युद्ध में वीरगति को प्राप्त या अपाहिज सैनिकों के पुत्र-पुत्रियों आदि श्रेणियों के विद्यार्थियों को परीक्षा शुल्क से मुक्त रखा गया है। इन्हें केवल टोकन शुल्क के 50 रूपए जमा करवाने होंगे।”