बता दें कि छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ की सरंचना 2012 से चल रही है तथा विगत सात सालों से संघ के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश साहू बने रहे।लगातार नए सिरे से संघटन में बदलाव की बात चल रही थी जिसके चलते दो माह पूर्व ही संघ के कार्यकारिणी को भंग किया गया था ।
जिसके बाद से लगातार प्रदेश अध्यक्ष हेतु चुनाव की मांग अलग अलग जिलों से निकल कर आ रही थी,इसी क्रम में पिछले दिनों जगदलपुर में प्रदेश पदाधिकारियों ने बैठकर 30 जून को नए अध्यक्ष बनाने पर सहमति बनी थी।नए प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव हेतु लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से पिछड़ावर्ग समाज से अपील की जा रही थी।
अंततः रविवार को पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ के विभिन्न पदाधिकारियों एवम समाज के उपस्थित लोगो ने सर्वसम्मति से छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए लीलाराम साहू जी के नाम पर सहमति प्रदान किया।
इस अवसर पर कार्यरत प्रदेश महासचिव कारिया दिवान ने संघ के नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष लीला राम साहू को बधाई देते आगामी विस्तार पर जल्द ही बैठक कर निर्णय लेने की बात कही,श्री दिवान ने कहा की पहले भी संघ के माध्यम से पिछड़ा वर्ग के हक हेतु बड़ी बड़ी लड़ाई लड़ी गई है जो आगे भी अनवरत चलती रहेगी।कार्यरत प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह साहू ने लीला राम साहू के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा की हमे पूर्ण विश्वास है लीला राम साहू के नेतृत्व में सभी समाज जनों को साथ लेकर चलते हुए पिछड़ा वर्ग के लिए काम करेंगे।
नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष लीला राम साहू ने इस अवसर पर सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि पद मेरे लिए जिम्मेदारी है और मैं उसे पूरा करने के लिए अपना सर्वोच्च दूंगा।नीचे के पायदान में रह रहे हमारे पिछड़ा वर्ग के व्यक्ति के बेहतरी के लिए कार्य करूंगा।
श्री साहू ने कहा कि जल्द से जल्द संघ के नियमावली अनुसार बाकी पदाधिकारियों,कार्यकारिणी सहित जिला और ब्लॉक तक के पद पर नए नियुक्ति की जाएगी,महिला और युवा वर्ग के लिए भी संघ में विशेष महत्व दिया जाएगा,इसके साथ ही आगमी समय में बिना पद के लोभ के समयविधि पर संघटन का चुनाव करवाया जायेगा ताकि पारदर्शिता बनी रहे।
कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग समाज के तरुण सिंह धाकड़,गणेश सेठिया ,घनाराम साहू,हरीश साहू,नारायण ठाकुर,कमलेश ठाकुर,विद्या सुरवंशी,प्रमोद यादव,अरविंद जैन ,गदाधर वैध,गणेश साहू,मनोज यादव,राकेश यादव ,धनेश्वर,राकेश गुप्ता,बिरेंद्र वैध,संतु राम सूर्यवंशी ,सरिता यादव,रूखमणी सज्जन,सहित बड़ी संख्या में पिछड़ा वर्ग समाज के लोगों ने हिस्सा लिया और अपनी बात रखी ,सभी उपस्थित लोगों ने नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष लीलाराम साहू को बधाई दिया।