देवास। बैंक नोट प्रेस के मुख्य महाप्रबंधक एस महापात्रा की सेवानिवृत्ति पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा गार्ड ऑफ आनर के साथ भावभीनी विदाई दी गई। बैंड बाजों, बघ्घी के साथ एस महापात्रा दीप्ति महापात्रा का बीएनपी से भव्य स्वागत विदाई जुलूस निकाला गया। महाप्रबंधक केदारनाथ महापात्रा, बीके रथ के मुख्य आतिथ्य में बीएनपी सेवा समिति के नरेंद्र मिश्रा, रामेश्वर जलोदिया, बीएनपी पदाधिकारियो, कर्मचारियों द्वारा महापात्रा का शाल, श्रीफल पुष्पमालाओं से आत्मीय स्वागत कर भावभिनी विदाई दी गई। महापात्रा ने विदाई अवसर पर कहा कि देवास बीएनपी में लगभग 12 वर्ष पूर्व मेरी पहली पद स्थापना हुई थी। मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे मां चामुंडा व बाबा महाकाल की कृपा से देवास यूनिट में चार प्रमोशन होकर में मुख्य महाप्रबंधक के पद से सेवानिवृत हो रहा हूं। सभी कर्मचारियों, अधिकारियों का में हमेशा ऋणी रहूंगा। उन्हें कभी नहीं भूल पाऊंगा। बीएनपी में कार्यरत प्रत्येक कर्मचारी सत्य निष्ठा और ईमानदारी के साथ देवास यूनिट को शिखर पर बरकरार बनाए रखने में अपना अमूल्य योगदान देते रहे। इस अवसर पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कमांडेंट शिवरतन मीणा जेजीएम अशोक शर्मा, सुनील दुपारे, विवेक सिंह, अनिल कुमार, दीपक पडवाल,, सुनील यादव, प्रशांत महाजन, योगेंद्र भदानिया, बीएनपी सेवा समिति के नरेंद्र मिश्रा, रामेश्वर जलोदिया, कैलाश परमार, अभिषेक अवस्थी, ह्रदयेश गहलोत, जयप्रकाश सोनी सहित कर्मचारी, पदाधिकारी गण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रामेश्वर जलोदिया ने किया। आभार नरेंद्र मिश्रा ने माना।