अनपरा सोनभद्र l पिपरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलवादाह ग्राम पंचायत मे राख ट्रांसपोर्टिंग को लेकर चल रहा विवाद और गहरा गया है रविवार को निजी व सविदा कपनी साईं सूर्या के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित वार्ता बेनतीजा रही l ग्रामीणों के विरोध के आगे कपनी के अधिकारियो की एक नहीं चली l बता दे कि मेगा पावर प्लांट द्वारा बेलवादाह राख बांध से डाल्टेनगंज मे बन रहे नव निर्मित हाइवे मे राख परिवहन का टेंडर निकाला गया था l जो साईं सूर्या कपनी को मिला है विगत कुछ माह पूर्व साईं सूर्या कपनी द्वारा जंगल मे बिना अनुमति के रास्ता बनाया जा रहा था जिसका विरोध करने पर बेलवादाह के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राम कृष्ण बैगा को कपनी के कुछ लोगो ने रास्ते मे घेर कर मार दिया था तभी से ग्रामीण साईं सूर्या कपनी के कर्मचारियों पर नाराज है l राम कृष्ण बैगा की शिकायत पर अनपरा थाने मे कपनी के कर्मचारियों पर एससीएसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं मे शिकायत भी दर्ज की गई है पर कपनी के कर्मचारियों पर कानूनी कार्रवाई नहीं होने से नाराज ग्रामीण कपनी को राख नहीं उठाने दे रहे है l कपनी ने कई बार कार्य शुरू करने का प्रयास किया परन्तु हर बार विवाद के कारण कार्य शुरू नहीं हो पाया l रविवार को मेघा कपनी के सुधीर श्रीवास्तव, साईं सूर्या कपनी के प्रतिनिधि के साथ ग्रामीणों से बैठक कर मामले को खत्म कर कार्य शुरू कराना चाहते थे पर ग्रामीणों ने कपनी के अधिकारियो की एक नहीं सुनी कहा कि कपनी आदिवासियों के साथ दुर्व्यवहार व मारपीट कर रही है उसे कार्य नहीं करने दिया जायेगा l आज भी बेलवादाह के ग्रामीण आदिमयुग मे जीने को विवश है ना उन्हें मुआवजा मिला है ना कोई सुविधाएं मिल रही है l कपनिया कार्य के नाम पर प्राकृतिक सम्पदा को नुकसान पहुंचा रही है l इस अवसर पर ग्राम प्रधान सुरतिया देवी, कैलाश बैगा, राम लल्लू बैगा सहित सैकड़ो महिला पुरुष मौजूद रहे l
2,503 1 minute read