पशु आश्रय स्थल में अनियमितता को लेकर व्यापारी नेता ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
जांच कर कर दोषी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करने की मांग
लंभुआ। सुल्तानपुर
लंभुआ क्षेत्र में स्थित विभिन्न पशु आश्रय स्थलों में अनियमितता को देखते हुए व्यापारी नेता जयशंकर त्रिपाठी ने डीएम को ज्ञापन सौंपते हुए दोषी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ विधिक के कार्रवाई करने की मांग की और उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम लोग मुख्यमंत्री के जनता दरबार में जाकर शिकायत करेंगे।
हाल ही में लंभुआ क्षेत्र में स्थित खुनशेखपुर गौशाला के निकट काफी संख्या में गोवंश के कंकाल पाए गए थे। जिस पर अधिकारियों ने लीपा पोती करते हुए बता दिया कि यह कंकाल अगल-बगल गांव के जानवरों के हैं, गौशाला के नहीं हैं। जबकि ग्रामीणों का आरोप था कि सभी कंकाल गौशाला के गोवंशों के हैं। इसी मामले से आक्रोशित व्यापारी नेता जयशंकर त्रिपाठी ने डीएम को ज्ञापन सौंपा और उन्हें अवगत करवाया कि जितनी संख्या गौशाला में गोवंशों की दर्ज थी उतने गोवंश मौके पर नहीं मिले। खंड विकास अधिकारी ज्ञानेंद्र मिश्रा अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारी की मदद से कई गांव से पिकअप भर भर कर गोवंशों को मंगा रहे थे और गौशाला में रख रहे थे। बिना चारा एवं बिना इलाज के काफी संख्या में गोवंश की मौत हो गई। शासन प्रशासन को अवगत करवाने तथा वीडियो भी जारी होने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। गौशाला में जो गोबर एवं खाद मौजूद है उसे भी बेच लिया जा रहा है। योगी सरकार पानी की तरह पैसा बहा रही है लेकिन खंड विकास अधिकारी प्रधान सेक्रेटरी मौज कर रहे हैं। अगर दोषी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती है तो अब यह मुद्दा मुख्यमंत्री दरबार में उठेगा। इस मौके पर विपिन तिवारी देवेंद्र पांडे जयशंकर त्रिपाठी समेत कई लोग मौजूद रहे।