श्री गंगानगर ( राकेश घिंटाला)आज दिल्ली में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी जी के नेतृत्व में संसद घेराव जिसमें नागौर जिला उपाध्यक्ष प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस राजस्थान आलोक घिटाला ने अपनी टीम के साथ में हल्ला बोल संसद घेराव में भाग लिया घिटाला ने बताया कि NEET, NETJRF 2024 परीक्षा में पेपर लीक और रिजल्ट में धांधली के विरोध में NEET परीक्षा को रद्द करने की माँग को लेकर आज दिल्ली में संसद का घेराव किया
इस कारण छात्र आत्महत्या कर रहे है उन पर सरकार अंकुश लगाने का काम करे ! घिंटाला अनेक आंदोलन मे सक्रिय रहें है