
महाराष्ट्र के वित्तमंत्री अजित पवार ने आज राज्य का बजट पेश कर दिया। उन्होंने किसानो के लिए मुख्यमंत्री “बलिराजा मुफ़्त बिजली” योजना की घोषणा की है। इस योजना के अंदर सरकार किसानो को मुफ्त सोलर पंप का वितरण करैगी। राज्य के किसानो के खेत मे बिना रूकावट बिजली आपूर्ति होगी। अजित पवार जी ने घोषणा की कि किसानो को दिन के समय बिना रूकावट बिजली प्रदान करने के लिए कृषि चैनलो के सौरीकरण और अलगाव के लिए 15000करोड़ रूपय की परियोजना की शुरूआत की है। किसानो को मुफ़्त बिजली देने के लिए मैगल सोलर पावर पंप योजना के तहत 8लाख59हजारकिसानो को सौर उर्जा पंप उपलब्ध कराने की घोषणा की। सिचाई के लिए उपयोग की जाने वाली बिजली की लागत को कम करने के लिए सांगली के साथ साथ मैसल जिले मे भी ऐक पायलट सौर उर्जा परियोजना लागू की जायेगी।