बेतूल जिले मे नीजी स्कूल संचालकों कि मनमानी उनके स्कूल कि किताबे उनकी है चूनिंदा किसी एक दुकान में हाई फाई दाम में मिलती है लेना तो पड़ेगा नहीं लोगे तो ओर किसी दुकान में किताबें मिलेंगी नहीं लापरवाही का आलम बेतुल में इस क़दर जारी है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव जी के आदेश का भी बेतुल में पालन नहीं हो रहा मुख्यमंत्री जी ने कहा कि निजी स्कूलों के संचालक मनमानी करेंगे पुस्तक कापी के लिए तो शिकायत प्राप्त होने पर स्कूल संचालकों पर दो लाख का जुर्माना होगा इस आदेश का भी कोई डर संचालक को नहीं बेतुल के शाहपुर सारणी भौरा बगडोना घोड़ा डोंगरी मुलताई बेतुल आमला में निजी स्कूलों के संचालक कि हो रही चांदी हर साल एडमिशन के नाम पर भी लुट बदस्तुर जारी है कोई रोकने टोकने वालि नहीं क्योंकि जिले में ज्यादातर स्कूल भाजपा नेताओं के जो है
2,508 1 minute read