
महाराष्ट्र के वित्तमंत्री अजितपवार ने महयुति सरकार का आखिरी बजट विधानसभा मे आज पेश किया। बजट पेश करते समय पर वित्तमंत्री ने महिलाओ के लिए मुख्यमंत्री “मांझी लाड़की बहन” योजना की घोषणा की। इस योजना का अंतर्गत 21से 60 वर्ष की आयु की महिलाओ को प्रति महिने 1500रूपय की राशि प्रदान करेगी। इस योजना को सरकार जुलाई माह से लागू करेगी। श्री पवार ने कहा कि महिलाओ के आर्थिक स्वतंत्रता एवः समग्र विकाश के लिए इस योजना के अंतर्गत 21से 60 वर्ष आयु की पात्र महिलाओ को ये रूपय दिये जायेगे। योजना की शुरूआत जुलाई महिने से की जायेगी। सरकार द्वारा हर एक महिला को ऐक साल मे 18000रूपय दिये जायेगे। सरकार की इस योजना से राज्य की ढाई करोड़ महिलाओ को इसका लाभ मिलेगा।