सारणी नगर पालिका में रेत का अभैध उत्खनन बदस्तूर आज भी धडल्ले से जारी है मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव जी ने रेत के अबैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए संक्त निर्देश दिए थे अधिकारीयों ने कारवाई भी कि मगर रेत का कारोबार सारणी में बंद होने का नाम नहीं ले रहा गुप्त सुत्रो से मिली जानकारी अनुसार रोज सारणी में चार से पांच ट्राली रेत चोरी हो रही मगर प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं तवा नदी से ट्रेक्टर ट्राली में रेत भरकर सारणी ओर उसके आसपास के क्षेत्र में पहुंचाई जा रही लोनिया विक्रम पुर गोगरी दमुआ नाका के पास धडल्ले से रेत का उत्खनन जारी है अभी कुछ दिन पहले रेत कारोबार का जखीरा शाहपुर सारणी से पकड़ाया उन पर करोड रुपये कि पेनाल्टी लगी उसके बाद भी रेत चोरी नहीं रूक रही रेत कहीं कि रायल्टी कहा कि आम बात हो गयी बेतुल जिले मे परंतु प्रशासन का कोई ध्यान नही इस और
2,515 1 minute read