01 नफर शातिर अपराधी को 55 ग्राम अवैध मारफीन के साथ किया गिरफ्तार
संवा.शिवम गुप्ता
अयोध्या ।
पटरंगा थाना पुलिस ने मुखबिर कि सूचना पर गनौली के पास से शातिर गोकश एवं टॉपटेन अपराधी को गिरफ्तार कर लिया कब्जे से 55 ग्राम अवैध मारफ़ीन बरामद किया गिरफ्तार किये गए अपराधी के विरुद्ध एन डी पी एस एक्ट मे मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है अभियुक्त के विरुद्ध बाराबंकी सहित अन्य थानो पर एक दर्जन से अधिक संगीन धाराओं मे मुकदमा दर्ज है l प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना पटरंगा पुलिस अपराधियों कि गिरफ्तारी हेतु अभियान चला रही थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि टॉपटेन एवं शातिर गोकश अपराधी गनौली के पास है। मुखबिर द्वारा सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक धर्मेंद्र सिंह, प्र.उपनिरीक्षक प्रशांत पाण्डेय कांस्टेबल कृष्ण कुमार यादव के साथ उक्त स्थान पर पहुंच ईशा पुत्र इब्राहिम निवासी बाजिदपुर को 55 ग्राम अवैध मरफ़ीन के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किये गए अपराधी के विरुद्ध 8/21एनडीपी एस एक्ट मे मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।गिरफ्तार किये गए अभियुक्त पटरंगा थाना का टॉपटेन अपराधी एवं मज़रिया हिष्ट्रीशीटर 107का अपराधी भी है। अभियुक्त के विरुद्ध बाराबंकी सहित अन्य थानो मे एक दर्जन से अधिक मुकदमा संगीन धाराओं मे दर्ज है।