चिचोली टीआई पटेल ने थाने में जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्यों कों दी नये कानूनों की जानकारी
पहले भारतीय दण्ड संहिता और अब एक जुलाई से भारतीय न्याय संहिता के नाम से जानें जायेंगे नये कानून
**************************************
बैतूल/चिचोली:-अग्रेंजी हुकुमत द्वारा सन् 1860 के बनायें गये कानूनो में भारत सरकार द्वारा बदलाव किया गया हैं,और आज के समय अनुसार नये कानून बनाये गये हैं जिसकी जानकारी क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्यों कों विस्तार से देने की मंशा व उद्देश्यों को लेकर पुलिस थाना चिचोली के सभा कक्ष में गुरूवार 27 जून की शाम एक बैठक आहूत की गई थी,जिसमें मौजूद जनप्रतिनिधियों,गणमान्यों एवं मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए चिचोली टीआई हरिओम पटेल ने कहा कि भारत सरकार ने अपराधों कों रोकने और अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने हेतु नये कानून बनाये हैं कई कानूनों में बदलाव किया गया हैं इन सभी की जानकारी आप सभी को हों और आप सभी अपने-अपने क्षेत्रों में इन कानूनों की जानकारी आमजनों को विस्तार से दें सकें इसमें किसी कों भी कोई गलतफहमी ना हो उसी कों लेकर शासन-प्रशासन के निर्देशानुसार यह बैठक रखी गई हैं।नये कानूनों की विस्तार से जानकारी देते हुए चिचोली टीआई हरिओम पटेल ने आगे बताया कि सन् 1860 में बने कानून पहले भारतीय दण्ड संहिता के नाम से जानें जातें थें अब एक जुलाई से अस्तित्व में आने वाले नये कानून “भारतीय न्याय संहिता-2023” के नाम से जानें जायेंगे।पुराने कानूनों में अंकित शब्दों और कई धाराओं में संशोधन कर जनहितैषी नया कानून बनाया गया हैं।इस दौरान सब इंस्पेक्टर संतोष रघुवंशी ने भी बैठक में उपस्थितजनों को नये कानूनों की जानकारी विस्तार से दी थी।
थाने में महिला पुलिस कर्मी की कमी एवं सड़क पर लगने वाले जाम का विषय भी उठा
भारत सरकार द्वारा बनायें गये नवीन कानूनों की जानकारी आमजनों तक पहुंचाने कों लेकर पुलिस थाना चिचोली में जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्यों की हुई बैठक में मुख्य विषय पर चर्चा होंने के बाद उपस्थितजनों ने चिचोली नगर की मुख्य सड़कों पर रोजाना लगने वाले जाम से आवागमन में हों रही कठिनाइयों और थाना चिचोली में महिला पुलिस कर्मियों की पदस्थापना करने के विषय कों भी बैठक में उपस्थित गणमान्यों ने उठाया था।
बैठक में इनकी रही मौजूदगी
पुलिस थाना चिचोली में गुरूवार की शाम हुई बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती वर्षा रितेश मालवीय,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष अनिलसिंह कुशवाह,अशोक राठौर,शंकरराव चड़ोकार,नगर मंडल अध्यक्ष नीतेश आवलेकर,प्रमोद शुक्ला,पूर्व नपा अध्यक्ष संजय आवलेकर, नगर मंडल महामंत्री अमनसिंह कुशवाह,पार्षद स्वरूपचंद मोंटू यादव एवं उमेश पेठे,अमरसिंग राठौर,दिलीप यादव, रजनीश यादव,सुकु यादव,मीडिया कर्मी संतोष राठौर,सुरेन्द्र बावने,किशोर पाल,शेख मजीद,शेख राजा,वशीन खान के अलावा चिचोली के प्रभारी तहसीलदार शशांक पालीवाल,टीआई हरिओम पटेल,उपनिरीक्षक संतोष रघुवंशी,एएसआई मुलायम सिंह,अभिषेक शुक्ला के साथ पुलिसकर्मी बैठक में उपस्थित रहें थे।