Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंमुरादाबाद

डीएम अनुज सिंह ने ग्रहण किया जिले का कार्यभार, पहले ही दिन अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे नए डीएम

मुरादाबाद जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर डीएम ने दिए जरूरी दिशा निर्देश

रिपोर्ट: पंकज कुमार 

जिला अस्पताल का निरीक्षण कर जानकारी लेते डीएम अनुज सिंह।

मुरादाबाद, यूपी।

मुरादाबाद के नए डीएम अनुज सिंह ने बृहस्पतिवार को जिले का कार्यभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने मुरादाबाद की बागडोर संभालने के बाद सबसे पहले जिला अस्पताल पहुंचकर अचानक यहां का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान लगभग व्यवस्थाएं सही पाई गई।

डीएम अनुज सिंह ने अपने कार्य के पहले ही दिन अचानक जिला अस्पताल पहुंचकर यहां का औचक निरीक्षण किया और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को देखकर सीएमओ डॉ. कुलदीप सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेंद्र सहित जिला अस्पताल स्टाफ को जरूरी दिशा निर्देश दिए और अस्पताल आने वाले प्रत्येक मरीज के स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए कहा। इसी के साथ डीएम ने अस्पताल में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त रखने और कुछ स्थानों पर सीलन की शिकायत मिलने के संबंध में भी निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी आईएएस सुमित यादव, सीएमओ डॉ. कुलदीप सिंह, डिप्टी सीएमओ डॉ. संजीव कुमार बेलवाल, जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेंद्र आदि मौजूद रहे।

बता दें कि जनपद मुरादाबाद के डीएम रहे मानवेंद्र सिंह का दो दिन पहले स्थानांतरण हो गया था, शासन ने उनके स्थान मुरादाबाद की जिम्मेदारी IAS अनुज सिंह को सौंपी है। इससे पहले अनुज सिंह सीतापुर जनपद के डीएम थे। बृहस्पतिवार को वह ट्रांसफर होकर सीतापुर से मुरादाबाद पहुंचे और कलेक्ट्रेट में अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया।

मुरादाबाद के नए डीएम अनुज सिंह।

नए डीएम अनुज सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए को बताया कि जिला अस्पताल का निरीक्षण किया गया था, यहां लोगों से बातचीत में पता चला है कि ऐसी कोई शिकायत नहीं है। अस्पताल में साफ सफाई के लिए निर्देश दिए गए हैं, इसी के साथ यहां अल्ट्रासाउंड मशीन खराब होने की जानकारी मिली है। जिस पर प्रयास है कि जल्द से जल्द अस्पताल में नई मशीन की व्यवस्था कराई जा सके। कई जगह सीलन पाई गई थी, जिसे सही करने के निर्देश संबंधितों को दिए गए हैं।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!