अम्बेडकर नगर।पुलिस अधीक्षक डॉ० कौस्तुभ द्वारा अपराध तथा अपराधियो पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस के मुताबिक अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) तथा क्षेत्राधिकारी जलालपुर के कुशल पर्वेक्षण में शिवांगी त्रिपाठी थानाध्यक्ष मालीपुर के नेतृत्व में दौराने क्षेत्र भ्रमण उ0नि0 प्रदीप कुमार मय हमराही कर्म (गण द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर 159/2024 धारा 380/411 भादवि0 से सम्बन्धित वांछित 01 नफर अभियुक्त आभास पुत्र राजेश वर्मा निवासीग्राम भस्मा विशुनपुर थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकरनगर उम्र करीब 20 वर्ष व 02 बाल अपचारी अरुन चौरसिया पुत्र फूलचन्द्र चौरसिया निवासी ग्राम परुड्या आश्रम थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकरनगर उम्र करीब 16 वर्ष व प्रिंस कुमार पुत्र स्व० सुरेश कुमार निवासी ग्राम परुड्या आश्रम थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकरनगर उम्र करीब 14 वर्ष को सलाहद्दीनपुर चौराहे से दिनांक 26.06.2024 को समय 19.10 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त व बाल अपचारी उपरोक्त के पास से वादी मुकदमा के चोरी हुए 03 रिच, 01 फावड़ा, 01 अदद लोहा का पाइप, 01 ट्यूब व 05 सिंचाई पाइप प्लास्टिक भी बरामद किये गये। बरामदगी के आधार मुकदमा उपरोक्त में धारा 41। भादवि की बढोत्तरी करते हुए अभियुक्त व बाल अपचारी उपरोक्त को सम्बन्धित न्यायालय भेजा गया।
2,517 1 minute read