Uncategorizedअन्य खबरेकृषिगढ़वाझारखंडटेक्नोलॉजीताज़ा ख़बरेंदेशधार्मिकमनोरंजनमौसमशिक्षा

बंशीधर नगर .प्रधानाध्यापिका के शिकायत पर शिक्षक को तीन माह के लए किया गया तड़ीपार

प्रकाश चंद्र सोनी के क्रियाकलापों से विद्यालय की छवि धूमिल हो रही है, साथ ही शैक्षणिक माहौल भी प्रभावित हो रहा है,

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा  का रिपोर्ट गढ़वा बंशीधर नगर से..प्रकाश चंद्र सोनी के क्रियाकलापों से विद्यालय की छवि धूमिल हो रही है, साथ ही शैक्षणिक माहौल भी प्रभावित हो रहा है, वहीं विद्यालय संचालन में भी समस्या आ रही है। प्रधानाध्यापिका सविता गुप्ता के गंभीर शिकायत के बाद अंबालाल पटेल बालिका उच्च विद्यालय में पदस्थापित टीजीटी शिक्षक प्रकाश चंद्र सोनी को जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा उत्क्रमित उच्च विद्यालय उदयपुर रमकंडा में तीन माह के लिए प्रतिनियुक्ति किया गया है सविता गुप्ता ने डीईओ को आवेदन देकर प्रकाश चंद्र सोनी पर कई गंभीर आरोप लगाया है। डीईओ को दिए आवेदन में लिखा है कि प्रकाश चंद्र सोनी के द्वारा मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है वहीं निर्देशों का उनके द्वारा पालन नहीं किया जाता है।छात्राओं का वीडियो बनाने व फोटो लेने से लिखित मना करने के बावजूद नियमित रूप से छात्राओं का वीडियो बनाते हैं तथा उनका फोटो खींचते हैं, जो आपत्तिजनक है विद्यालय की ओर से जिम्मेवारी पंजी के माध्यम से जो कार्य दिया जाता है उसे नहीं करते हैं। कार्य करने के बजाय हर समय प्रधानाध्यापिका का विरोध करते हैं। दसवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद टीसी काटने के लिए 17 मई की तिथि निर्धारित की गई थी। पर प्रकाश चंद्र सोनी के द्वारा छात्राओं को 15 मई को ही विद्यालय बुलाकर हंगामा कराया गया। मैं अवकाश पर थी, तो आवास पर आकर हंगामा कराया गया। छात्राओं से अश्लील बातें भी करते हैं कुछ दिन पूर्व मर्चवार गांव में एक छात्रा केघर रात में इन्हें पकड़ कर ग्रामीणों ने पिटाई कर बंधक बना लिया था। पुलिस बल पहुंचने के बाद ग्रामीणों ने मुक्त किया था। हर समय अनावश्यक और काफी अभद्र तरीके से विद्यालय संचालन में इनका हस्तक्षेप बना रहता है। खुलेआम धमकी देते रहते हैं कि जो कहूंगा उसके अनुसार करना होगा, विद्यालय प्रबंधन के अनुसार मैं नहीं चलूंगा। यदि मेरे अनुसार नहीं चलेगा तो परिणाम काफी बुरा होगा। प्रकाश चंद्र सोनी के क्रियाकलापों से विद्यालय की छवि ख़राब हो रही है,

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!