
*हनुमानगढ़ जिले में बिना रजिस्ट्रेशन के फिजियोथैरेपी एक्यूप्रेशर सेंटरों की भरमार -सूत्र*
*स्वास्थ्य विभाग की नजर के सामने है लेकिन नहीं की जा रही है कार्रवाई-सूत्र*
*ऑपरेशन ब्लैक थंडर अभियान की स्वास्थ्य विभाग उड़ा रहा धज्जियाँ*
*जिले में इक्का दुक्का कार्रवाई कर अधिकारी निभा रहे अपनी जिम्मेदारी*
*हनुमानगढ़ जिले में पीलीबंगा, रावतसर नोहर,भादरा, संगरिया, टिब्बी,गोलूवाला, आदि उपखंड क्षेत्र में चल रहे अवैध क्लिनिकों पर कब चलेगा कानून का हंटर*
हनुमानगढ़(विनोद खन्ना)✍️(मदनलाल पण्डितांवाली)
हनुमानगढ़ में चल रहे बिना रजिस्ट्रेशन के फिजियोथैरेपी एक्यूप्रेशर सेंटर एवं अवैध क्लिनिकों पर कब कसेगा स्वास्थ्य विभाग शिंकजा। हनुमानगढ़ जिले के सभी उपखंड क्षेत्र में दर्जनों बिना रजिस्ट्रेशन के फिजियोथैरेपी एक्यूप्रेशर सेंटर अवैध अस्पताल संचालित किए जा रहे हैं उन्ही अस्पतालों में कई ऐसे अस्पताल यानि कि सेंटर भी है जो आज चर्चा का विषय बने हुए हैं। इन सभी की सूचना संबंधित अधिकारियों को भी है परंतु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है जिले में अवैध क्लिनिकों व सेंटरों की दर्जनों की संख्या में है। यहां प्रशिक्षित डॉक्टरों द्वारा मरीज का इलाज किया जा रहा है संबंधित अधिकारियों ने इस प्रकरण में बिना रजिस्ट्रेशन के अवैध रूप से संचालित फिजियोथैरेपी एक्यूप्रेशर सेंटरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। ऐसे सेंटरों में न तो रजिस्ट्रेशन ,न ही प्रशिक्षित स्टाफ ,उसके बाद भी धड़ल्ले से ये संचालित हो रहे ,ऐसे अवैध सेंटरों पर अधिकारियों का हंटर कब चलेगा। अब यह चिंता का विषय है कि क्या स्वास्थ्य महकमा भी इस अवैध काम में सम्मिलित है या संबंधित अधिकारी कितने बड़े लापरवाह है कि मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ हो रहा है लेकिन इसका उनके ऊपर कोई असर नहीं है