
भारतीय विमानतल प्राधिकरण नागपुर हवाई अड्डे पर रन री कार्पेटिंग कार्य को 15 सितंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गय है। एयरलाइनो के उड़न सेवाऐ दोपहर को तक जारी रहेगी। महाराष्ट्र प्रदेश भाजापा अघ्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने नागरिग उड्डयन राज्यमंत्री से पत्र लिखकर अनुरोध किया था ।इस अनुरोध के जवाब मे भारतीय विमानतल प्राधिकरण ने 15जुलाई से15सितंबर तक री कार्पेटिंग कार्य को स्थगित कर दिया है।