सर्मिष्ठा नाग-कोलकाता अवैध पार्किंग पर पुलिस सख्त, कई वाहन जब्त मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अवैध पार्किंग और सड़क किनारे अतिक्रमण करने वाले हॉकरों के खिलाफ पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने पर असंतोष जाहिर किया था. सीएम के नाराजगी के बाद मंगलवार को हावड़ा सिटी पुलिस हरकत में आयी और शहर के विभिन्न इलाकों में सड़क किनारे अवैध ढंग से पार्क किये गये वाहनों को जब्त कर लिया. जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम तक अवैध पार्किंग के खिलाफ 283 मामले किये गये. शालीमार, जीआर रोड, हावड़ा रेलवे स्टेशन के पास, जीटी रोड, डबसन रोड, बेलिलियस रोड, कदमतला, ड्रेनेज कैनाल रोड और बांकड़ा सहित कई इलाकों में अवैध पार्किंग के खिलाफ अभियान चलाया और 100 से अधिक गाड़ियों को जब्त कर लिया. दूसरी तरफ सिटी पुलिस की तरफ से शहर के कई इलाकों में माइकिंग कर वाहन चालकों से अपील की गयी कि वे सड़क किनारे अपनी गाड़ी पार्क न करें. ऐसा करने पर पुलिस कार्रवाई करेगी.