छात्र नेता ने किया हॉस्टल का कमरा खाली
एएमयू के 95 फीसदी हॉस्टल खाली हो चुके हैं । छात्र नेता ने भी अपना कमरा खाली कर दिया है । एएमयू में एक अगस्त से पठन- पाठन शुरू हो जाएगा । 25 जुलाई से विद्यार्थियों को हॉस्टल में कमरा आवंटन शुरू हो जाएगा । प्रॉक्टर प्रो . मोहम्मद वसीम अली ने बताया कि छात्र नेता जैद शेरवानी ने कमरा खाली कर सार्थक पहल की है । नए शैक्षिक सत्र में जिन विद्यार्थियों को कमरे आवंटित थे , उनका नवीनीकरण होगा । स्नातक व परास्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को कमरे रिक्त होने पर आवंटन प्रक्रिया होगी ।