Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेअलीगढ़ताज़ा ख़बरें
Trending

बारिश से अलीगढ की जनता त्रस्त , महापौर व्यापार बढ़ाने में मस्त : सलमान शाहिद

जिला संवाददाता

बारिश से अलीगढ की जनता त्रस्त , महापौर व्यापार बढ़ाने में मस्त : सलमान शाहिद

इससे बड़ा अलीगढ़ की जनता का दुर्भाग्य क्या होगा कि अरबो रूपया स्मार्ट सिटी के नाम पर नगर निगम के बेईमान सिस्टम ने खानापूर्ति कर कर बंदर बांट कर दिया । जन समस्याये जस की तस हैं । बल्कि और ज़्यादा गंभीर हो गई हैं । मामूली बारिश में निकलने के रास्ते नहीं है । बहन बेटियां स्कूटी से गिर रही है । नालों का गंदा पानी लोगों के घरों में जा रहा है । जल निकासी पर | कोई काम नहीं हुआ । बगैर बारिश के महीनों से पानी मैरिस रोड , दोधपुर पर भरा हुआ है । किसी ने सुध नहीं ली । अब तो बारिश का पानी जो नालो के रास्ते लोगो के घरों में जायगा , उससे आमजन का जीना मुश्किल हो जायगा । बीमारिया फेलेंगी । समस्या का समाधान वह व्यक्ति कर सकता है जिसके पास इच्छा शक्ति होगी । जन सेवा करने वाले व्यक्ति की इच्छा जन सेवा की होती है और एक व्यापारी की इच्छा व्यापार बढ़ाने की होती है । | स्टेटस सिंबल लेकर दर्जन भर गाड़ियों पर महापौर लिखवाकर जनता की सेवा हो सकती ? जनता की सेवा अगर करनी है तो जमीन पर उतरकर जनता की मूल समस्याओं को समझना होगा । उनका निराकरण करना होगा | मीडिया में यह बयान देने से कि काम बहुत हुआ है आज की 10 मिनट की बारिश ने साबित कर दिया कि कितना काम हुआ है ? ये कहना है पूर्व माहौर प्रत्याशी सलमान शाहिद का ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!