- झांसी में शादी के एक साल बाद युवती की लाश फंदे पर लटकी मिली
आप को बतादे , छाया बरुआसागर के इटौरा गांव की रहने वाली थी। उसका मायका पालर गांव में है। उसके पिता कमलापत पाल ने बताया “21 मई 2023 को मैंने अपनी बेटी की शादी धीरज पाल से की थी। शादी में 7 लाख रुपए खर्च किए थे। बेटी पढ़ने में होशियार थी। शादी के समय वह बीए फाइनल के पेपर दे रही थी। शादी के बाद भी वह पढ़ाई आगे जारी रखना चाहती थी, लेकिन ससुराल वाले मना कर रहे थे। वे पैसों की डिमांड पर कर रहे थे। 8 दिन पहले ही दामाद बेटी को मायके से ससुराल ले गया था।”पिता ने आगे बताया, “ससुराल में बेटी ने आगे पढ़ाई जारी रखने की बात रखी तो ससुराल वालों ने मना कर दिया। कहा कि पढ़ने के लिए अपने पिता से पैसे लेकर आओ। 19 मई को ही बेटी को एक लाख रुपए दिए थे, ताकि वह पढ़ाई जारी रख सके। लेकिन ससुराल वालों ने पैसे छीनकर पढ़ने नहीं भेजा। इससे बेटी परेशान रहने लगी।बुधवार शाम को ससुराल से फोन आया कि बेटी ने फांसी लगा ली और वह मर गई। रात को हम लोग मौके पर पहुंचे तो कमरे में बेड पर बेटी की लाश पड़ी थी। सभी ससुराल वाले भाग चुके थे। पिता का आरोप है कि फांसी का कोई सबूत नहीं था। ससुराल वालों ने बेटी की हत्या की है।”बरुआसागर थाना प्रभारी का कहना है कि छाया का शव ससुराल में बेड पर मिला है। पिता की तहरीर पर पति धीरज पाल, सास, ससुर, जेठ और जेठानी के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज किया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा।
झांसी से संवाददाता मुकेश कुशवाहा की रिपोर्ट