मशहूर गायिका अलका यागनिक को कम सुनाई देने की बीमारी(सेंसरी न्युरल नर्व हियरिंग लाॅस)ने जकड़ लिया है। अलका ने स्वयं मीडिया पर लिखी की उनहे कम सुनाई देने की(बहरेपन) होने का पता चला है। उन्होने आगे लिखा कि कुछ दिनो पहले एक फ्लाइट से बाहर निकली तो अचानक लगा कि मै कुछ भी सुन नही पा रही हूं। अलका एक रेयर बीमारी की शिकार हो गई है। डाक्टरों का मानना है कि उन्हे वायरल अटैक हुआ जिसमे उनकी सुनने की क्षमता परभावित हुई है। अलका को हियरिंग लाॅस हुआ है। इसमे भीतरी कान से दिमाग तक जाने वाली नस डैमेज हो सकती है। यह बीमारी लंबे समय तक शोर शराबे तेज ध्वनि के संपर्क मे रहने से भी हो जाता है। फिलहाल अलका अपने घर पर आराम कर रही है। उन्होने कहा कि मै जीवन को फिर से व्यवस्थित करने और जल्द आप सबके बीच लौटने की उम्मीद करती हूं। अलका ने अपने फैंस यंग साथियों से अपील की है कि वे बहुत ज्यादा तेज म्युजिक संगीत और हैडफोन के ज्यादा इस्तेमाल करने से सावधान रहें। तेज आवाज एवं हैडफोन का ज्यादा समय तक इस्तेमाल भी हमारी सुनने की क्षमता को प्रभावित करता है। अलका के फैंस और उनके चाहने वालो के लिए यह खबर दिल तोड़ने वाली है। परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि अलका यागनिक जी जल्द से जल्द पूर्ण स्वस्थ होकर हम सबके बीच लौटें। ईशवर उन्हे दीर्घायु प्रदान करे।
2,500 1 minute read