एयर इंडिया महाराष्ट्र के अमरावती मे पायलट प्रशिक्षण अकादमी की स्थापना करेगा। जिसमे 180 पायलटों को प्रति वर्ष प्रशिक्षित करने की क्षमता होगी। बिना अनुभव वाले इच्छुक पायलट पूर्णकालिक अकादमी।मे प्रवेश ले सकते है। प्रशिक्षण को पूरा करने के बाद उन्हे एयर इंडिया के काॅकपीट मे प्रवेश मिलेगा। यह भारतीय एयरलाइंसों द्वारा पायलटोः को प्रशिक्षित करने मे एक बढ़ा बदलाव है। अबतक इंडिगो स्पाइसजेट जैसी प्रमुख एयरलाइनो ने भारत एवं विदेशो मे स्वतंत्र उड़ान स्कूल मे प्रशिक्षण कार्यक्रम स्थापित किये है। शूरूआत मे अकादमी एयर इंडिया की आंतरिक जरूरतो को पूरा करने की कोशिश करेगी। फिर बाहरी उम्मीदवारो को प्रशिक्षण देने की है। भारत सरकार देश मे पायलट प्रशिक्षण को बढावा देने के उद्देश्य से सक्रिय रूप से प्रोत्साहित कर रही है।
2,502 Less than a minute