टीम हर घर शिक्षा का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित
एसपी मेहरड़ा ने कहा कि टीम हर घर शिक्षा, घर-घर शिक्षा के फाउंडर रोहित मीणा ने जो गरीब बच्चों के लिए सपना देखा है, वह निकट भविष्य में नई ऊंचाईयों को छूयेगा।
रिपोर्टर – नाहर सिंह मीना धौलपुर
18 जून! धौलपुर जिले में बाड़ी उपखंड क्षेत्र के खानपुर मीणा गांव में टीम हर घर शिक्षा, घर-घर शिक्षा द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुमित मेहरड़ा पुलिस अधीक्षक धौलपुर ने शिरकत की। वही प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में नव चयनित युवा आईएएस लक्ष्मण मीणा ने कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम में उपस्थित मंचासीन अतिथियों का टीम हर घर शिक्षा, घर-घर शिक्षा के फाउंडर रोहित मीणा ने अपनी टीम के साथ फूलमाला पहनाकर राजस्थानी पगड़ी बांधकर भव्य और दिव्य स्वागत कर सम्मान किया। कार्यक्रम मंच का संचालन रोहित मीणा द्वारा किया गया। वहीं कार्यक्रम आयोजित कमेटी टीम हर घर शिक्षा, घर-घर शिक्षा द्वारा पूर्व में आयोजित कराई गई प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभाशाली बच्चों को कार्यक्रम मंच से कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुमित मेहरड़ा द्वारा प्रतिभाशाली बच्चों को ग्रामीणों की मौजूदगी में मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम मंच से मीडिया के बंधुओं को भी फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया साथ ही प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुमित मेहरड़ा पुलिस अधीक्षक धौलपुर ने कार्यक्रम में उपस्थित स्कूली बच्चों को संबोधित कर कहा कि हर मेडल प्रोत्साहन देता है, इन्हें जीतो और आगे बढ़ो। उन्होंने कहा कि टीम हर घर शिक्षा, घर-घर शिक्षा के फाउंडर रोहित मीणा ने जो गरीब बच्चों के लिए सपना देखा है, वह निकट भविष्य में नई ऊंचाईयों को छूयेगा। क्योंकि उनके सपने को साकार करने के लिए उनके पास एक सच्चे मित्रों की टीम है, जो उनका साथ दे रही है। जिस तरह मकान की नींव के पत्थरों पर कोई ध्यान नहीं देता है, जबकि मकान की नींव जितनी मजबूत होगी मकान उतना ही मजबूत होगा। उसी तरह रोहित मीणा की टीम जितनी मजबूत होगी रोहित मीणा द्वारा देखा गया सपना उतनी ही जल्दी साकार होगा। और एक अच्छे समाज की शुरुआत होगी। कार्यक्रम में उपस्थित सभी मंचासीन अतिथियों ने अपना अलग उद्बोधन दिया। कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों में शिक्षाविद् बच्चू सिंह रावत, डॉ शिवदयाल मंगल, राकेश दीक्षित, सुरेश चंद्र मौर्य, डॉ चंद्रकांत मौर्य, सरपंच किशन सिंह मीणा, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी सियाराम मीणा, डॉ रंजीत मीणा के साथ ग्राम पंचायत खानपुर मीणा के सरपंच राजेश मीणा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में टीम हर घर शिक्षा के संस्थापक रोहित मीणा एवं उनकी टीम के साथी भूरी सिंह, अजमेर सिंह, बलबीर सिंह, नीरज, अजमल खान, हलुका, अंकित, राजेश, पुष्पेंद्र, सुमन मंगल आदि ने बताया कि उनकी टीम द्वारा बच्चों की पढ़ाई से जरूरी टीचिंग एवं कोचिंग निःशुल्क कराई जाती है।