
जयपुर/चाकसू @हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड जिला मुख्यालय जयपुर के निर्देश अनुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चाकसू में ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर में प्रदेश में बढ़ती हुई गर्मी को देखते हुए स्टाफ द्वारा नन्हे मुन्हें बच्चों को शरबत पिलाई गई इस दौरान पिंकी वर्मा, नसीम खान, गोपाल जी, फैली राम जाट, आशाराम जी ,टी.सी. मुकेश कुमार , सोमेंद्र खोरवाल, तनुज शर्मा,याशिका, रोवर श्याम जांगिड़, आयुष, विट्टू,
कुलदीप, अजय लक्षकार आदि ने अपनी सेवाएं दी।