बिधूना – गर्मी का प्रकोप लगातार जारी है। देर शाम आकाश में अचानक बादल छा गए थे, हवा भी कुछ ठंडी चल पड़ी थी, लेकिन गुरुवार को सुबह से ही गर्मी ने अपना जोर दिखाना शुरू कर दिया। क्षेत्र के लोग या तो घर से निकले ही नहीं, जो निकले भी उन्होंने अपना चेहरा ढांप कर निकलना पड़ा। जून माह की इस भयंकर गर्मी ने लोगों के धंधे को भी चौपट कर दिया है। जरूरी काम तो करना ही पड़ता है, मगर इससे आगे कुछ करने को मन नहीं करता। इतनी भयंकर गर्मी के चलते शहर में जगह-जगह मीठे पानी की छबील लगाई गई। इसमें राहगीरों को मीठा पानी पीकर कुछ राहत अवश्य मिली। बिधूना राम कृष्ण मार्केट के दुकानदारों ने अंकित राजपूत, कल्लू राजपूत, विमल राजपूत, अमर, अक्षय, सनी, पिंटू, मोनू राजपूत, के उपलक्ष्य में लगाई गई है, तो उन्होंने बताया कि बस ज्यादा गर्मी होना ही हमारे मीठे पानी की छबील लगाने का कारण है, ताकि इस गर्मी के मौसम में पानी बिना कोई बीमार न पड़ जाए। रिपोर्टर –अमरेंद्र कुमार
2,544 1 minute read