हैंड्स फ़ॉर हैल्प ब्रज मोहिनी यादव की मददगार बनी
हैंड्स फ़ॉर हैल्प सामाजिक संस्था को मेडिकल कॉलेज के डॉ.शिवराम के माध्यम से जानकारी मिली कि एक महिला काफी परेशान है । वो महंगी दवाई खरीदने में असमर्थ है । जिसके कारण उपचार में दिक्कत आ रही है । जिसके बाद संस्था की टीम मेडिकल कॉलेज पहुची । महिला ब्रज मोहिनी पत्नी वीरेश यादव ने बताया कि वहगांव खड़ोंआ | अतरौली की रहने वाली है । लगभग 22 दिन से भर्ती है और इसके दो ऑपरेशन हो चुके हैं । महत्वपूर्ण इंजेक्शन न खरीद पाने के कारण उपचार नही हो पा रहा । इंजेक्शन काफी कीमती हैं । पति का हादसे में हाथ टूट गया है । दो छोटे बच्चे हैं । जानकारी के बाद संस्था ने दवा व इंजेक्शन लाकर दिए । इन दौरान शिवम माहेश्वरी , चिराग कुमार , दीपक खन्ना आदि मौजूद रहे ।