तेज हवा के साथ तेज बारिश के चलते टीना सेट विद्युत पोल टूटे
तेज हवा के कारण बड़ी घटना होते-होते टली
धमतरी जिला के नगरी में तेज आंधी के साथ हुई तेज बारिश जिसके चलते P W D क्वार्टर में सामने में नीलगिरी का पेड़ बिजली तार और रेडीमेड दुकान के ऊपर गिरा जिसके चलते बिजली पोल क्षतिग्रस्त हो गया और वही दैनिक बाजार के सामने दुकान के छत पर लगे टिन सेट तेज हवा के चलते रोड में गिरा जिसके कारण दो बिजली पोल टूट कर रोड में गिरे साथी आदर्श विद्या मंदिर पर लगे नीलगिरी का पेड़ भी गिरा रोड पर किस्मत अच्छी थी कि उसे समय रोड में आने जाने वाला कोई नहीं था नहीं तो बड़ी दुर्घटना घट सकती थी तेज आंधी तूफान के चलते कई जगह पेड़ गिरने से लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है लाइट गोल होने के कारण लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लाइट की बहाली शायद रात तक नहीं हो पाएगी अगर हो जाती है तो किस्मत अच्छी रहेगी नगर वासियों के लिए क्योंकि उमस इतनी अधिक है कि इतनी बारिश होने के बाद भी लोगों के शरीर से पसीना निकल रहा है
विद्युत विभाग के कर्मचारी विद्युत बहल करने के लिए अपने कामों में जुड़ गया है ताकि जल्दी से जल्दी विद्युत बाहल किया जा सके