Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंमथुरा

रोटरी का कार्य सराहनीय: महामहिम डॉ आरिफ मोहम्मद खान

रोटरी का कार्य सराहनीय: महामहिम डॉ आरिफ मोहम्मद खान

मथुरा|अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक संस्था रोटरी इंटरनेशनल से संबंध रोटरी जिला 3110 की असेंबली का आयोजन होटल ताज कन्वेंशन में किया गया इस वर्ष असेंबली को प्रबोद्ध रखा गया है| प्रबोद्ध का शुभारंभ केरल के राज्यपाल डॉ आरिफ मोहम्मद खान ने किया इसके पश्चात संपूर्ण भारत से आए विभिन्न क्षेत्र के विशेषज्ञों ने रोटरी के सदस्यों को रोटरी से संबंधित विभिन्न क्षेत्रों की जानकारियां दी|

कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए केरल के राज्यपाल महामहिम डॉ आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि रोटरी के द्वारा पूरे विश्व भर में विभिन्न क्षेत्रों में शिक्षा स्वास्थ्य मातृ एवं शिशु सुरक्षा पर्यावरण जल आदि अनेक क्षेत्र जिनमें रोटरी कार्य कर रहा है विशेष सराहनीय यह रोटरी ही है जिसकी पहल पर शुरू किया गया पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम जिसने पूरे विश्व से पोलियो का खात्मा किया तो मेरा मानना है की रोटरी जिसमें कार्यरत उनके सदस्य देश के एवं दुनिया की मानवता के लिए सराहनीय कार्य कर रहे हैं डॉक्टर खान कहा की जब

तक हम सेवा को स्वयं से ज्यादा दर्जा देंगे तब तक हम सही मायने में सेव कर पाएंगे जब हम अपने बारे में सोचने लगते हैं तो सेवा नहीं कर पाते इसके साथ ही वह बोले मैं स्वामी विवेकानंद के मंत्र त्याग एवं सेवा पर चलने की भावना को आत्मसात करने का निवेदन करता हूं अगर सभी हिंदुस्तानी इन दो मूल मंत्रों पर चलेंगे तो देश को महान होने से कोई भी नहीं रोक सकता।

इसके पश्चात पूर्व गवर्नर डॉक्टर शरद चंद्र ने वर्ष 2024 – 25 के लिए नियुक्त डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नीरव निमेष अग्रवाल का परिचय सदन से कराया उन्होंने कहा कि नीरव जैसे युवा जब रोटरी जैसी संस्था का नेतृत्व करेंगे तो रोटरी अपने सही आयाम तक जरूर पहुंचेगी एवं समाज के आखिरी पीड़ित तक अपनी सेवा पहुंचने में सक्षम होगा |

इसके पश्चात रोटरी के नए डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नीरव निमेष अग्रवाल ने कहा वह अपने कार्यकाल में रोटरी के नाम को और आगे ले जाने का प्रयास करेंगे उन्होंने बताया कि मेरे कार्य की शुरुआत बढ़ते प्रदूषण से निजात पाने के लिए वृहद पौधारोपण से शुरू होगा उसके पश्चात 1 जुलाई से 15 जुलाई तक आरोग्यम नाम के कार्यक्रम का चलाया जाएगा जिसके तहत पूरे रोटरी मंडल के कक्षा तीन से आठ तक के एक लाख बच्चों का निशुल्क हेल्थ चेकअप कराया जाएगा इसके साथ ही मेरे कार्यकाल में दो नए एमओयू साइन हो रहे हैं जिसमें पहला

साइंस की गेमीफाइड ऐप स्टेप ऐप्स के साथ है जो जो हमारे द्वारा हिंदुस्तान के चारों जोन के सभी सभी बच्चों को 70% छूट के साथ अपनी ऐप उपलब्ध कराएगी ताकि बच्चे साइंस की और अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सके। दूसरा एमओयू सेंटा नाम की संस्था जो पूरे विश्व में टीचर ट्रेनिंग के प्रोग्राम चलाती है के साथ होगा जिसके अंतर्गत हिंदुस्तान के चारों जोन से रोटरी द्वारा चिन्हित शिक्षकों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की ट्रेनिंग दी जाएगी जिससे वह अपने-अपने विद्यालयों में छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा उपलब्ध करा सके।

नीरव के प्रसाद अन्य वक्ताओं ने विभिन्न विषयों पर अपना संबोधन किया संबोधन किया
कार्यक्रम मुख्य रूप से रोटरी अंतरराष्ट्रीय निदेशक टी एन सुब्रमण्यम , ए एस वेंकटेश और अनिरुद्ध राय चौधरी, पीडीजी पवन अग्रवाल , शरत चंद्र, राजीव टंडन, रवि प्रकाश अग्रवाल, डिस्टिक सेक्रेट्री सोनल अग्रवाल डीजीएन राजन विद्यार्थी, आशुतोष, अनिमेष आदि

उपस्थित रहे कार्यक्रम के अगले चरण दिनांक 9 जून को दो मुख्य वक्ता संदीप मनी जिन्होंने वंदे भारत ट्रेन का संचालन शुरू किया और प्रख्यात लेखक चेतन भगत रहेंगे|

राजकुमार गुप्ता

जिला संवाददाता मथुरा

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!