

कांठ (मुरादाबाद, यूपी)। जनपद मुरादाबाद के अंतर्गत आने वाले थाना छजलैट में आतंक का पर्याय बने किसानों के नलकूपों से मोटर चोरी करने वाले गिरोह से छजलैट पुलिस की मुठभेड़ हो गई। चोरों ने पुलिस पर अवैध हथियारों से फायरिंग भी की, लेकिन पुलिस ने चारों को घेराबंदी का धर दबोचा। उनके खिलाफ संगीन धाराओं में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चोरों को जेल भेज दिया है।
कांठ तहसील क्षेत्र में पड़ने वालेे छजलैट थाना क्षेत्र में पिछले कई माह से मोटर चोरों का जबरदस्त आतंक है। यह चोर किसानों के खेतों पर बने नलकूपों से बिजली की मोटरें चोरी कर ले जाते हैं और उन्हें तोड़कर उनमें से कीमती तांबे का तार व अन्य सामान निकाल लेते हैं। क्षेत्र में अब तक 200 से अधिक किसानों के नलकूपों से मोटर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है।
रात छजलैट पुलिस को जानकारी मिली कि कुछ लोग किसानों के नलकूपों से चोरी होने वाली मोटरों का तार ले जा रहे हैं। जिस पर छजलैट पुलिस ने क्षेत्र के गांव शेखूपुरा के पास पहुंचकर घेराबंदी कर ली। यहां बाइक और स्कूटर पर चार युवक आते दिखाई दिए। जिन्हें रोका गया तो इन्होंने पुलिस पर तमंचों से फायरिंग की दी।
जिसके बाद पुलिस ने जैसे तैसे काबू पाते हुए मोटर चोर इश्तेकार पुत्र खुदावख्श निवासी ग्राम ताहरपुर थाना मैनाठेर, मुरादाबाद हाल निवासी मंसूर कॉलोनी जयंतीपुर निकट हासमी मस्जिद थाना मझौला जनपद मुरादाबाद, फरियाद पुत्र नन्हू निवासी ग्राम अल्लाहपुर भीकन थाना मैनाठेर, मुरादाबाद हाल पता मोहल्ला
नरोत्तम सराय थाना कोतवाली संभल, मुख्तियार पुत्र नन्हू निवासी ग्राम अल्लाहपुर भीकन थाना मैनाठेर, मुरादाबाद हाल पता मंसूर कॉलोनी जयंतीपुर निकट हासमी मस्जिद थाना मझौला जनपद मुरादाबाद और वाहिद पुत्र जाहिद निवासी ग्राम अल्लाहपुर भीकन थाना मैनाठेर, मुरादाबाद को धर दबोचा।
इनके पास से पुलिस को मोटरों का चोरी किया 19.720 किलो मोटा कॉपर तार और 07.530 किलो पतला कॉपर का तार, चार अवैध तमंचे, कारतूस, तीन मोबाइल, मोटर खोलने के उपकरण जिनमें चाबी, पाना, हथौड़ा, टार्च आदि, नकद 16800 रुपये और एक मोटर साइकिल व एक स्कूटर मिला है। पूछताछ में इन्होंने ने छजलैट, मुरादाबाद, अमरोहा और संभल क्षेत्रों में तमाम मोटर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूली है।


Read Next
मोक्ष पथ पर अग्रसर हो रहे दीक्षार्थी भाइयों की गोद भराई सानंद संपन्न हुई।
*श्री नीलकंठेश्वर शासकीय महाविद्यालय में विधि शिक्षण प्रारंभ कराए जाने एवं शहर के चारों कुंड के संरक्षण संवर्धन हेतु प्रभारी मंत्री को विधि प्रकोष्ठ द्वारा दिया गया मांग पत्र।*
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कल्याणगंज विद्यालय में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मना
हरसूद पुलिस द्वारा ढाबा संचालक के विरूद्ध अवैध शराब रखने पर से 34(2) आबकारी एक्ट के तहत की गयी कार्यवाही
*सद्भावना मंच कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर शान से फहराया गया तिरंगा झंडा*
*15 अगस्त को स्व. मेजर स्वरूप सिंह मंडलोई की स्मृति में आयोजित हुआ स्वास्थ्य जागरुकता, रक्तदान शिविर एवं सम्मान समारोह*
*स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सिंधी समाज के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा दी गई देश प्रेम से ओतप्रोत मनमोहक प्रस्तुतियां*
*सिंधी समाज द्वारा श्रद्धा पूर्वक मनाया गया थदड़ी पर्व*
*स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कवि कला संगम परिवार द्वारा आयोजित हुई काव्य गोष्ठी*
रामजस मेमोरियल पब्लिक स्कूल में आजादी की 79 वी वर्षगांठ मनाई गई
Related Articles

iLEAD,Kolkata Celebrates Independence Day With The Screening Of ” 1971: India’s Finest Hour” With 400 Students

मंडीदीप में स्वतंत्रता दिवस पर 1500 बच्चों ने निकाली प्रभात:नपा अध्यक्ष ने किया ध्वजारोहण, स्कूली बच्चों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां मंडीदीप

iLEAD Kolkata,Pre Independence Celebration,Screening Of ” 1971;India’a Finest Hour” with 400 Students

“हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता : स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग” अभियान के तहत रंगोली प्रतियोगिता एवं तिरंगा यात्रा रैली का आयोजन

हिमालयन पैकेजिंग इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड मंडीदीप मध्य प्रदेश इंडस्ट्रीज में स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम
