भारत आदिवासी पार्टी मंडला जिले मैं कम समय में क्षेत्रीय राजनीतिक दालों में सक्रियता से नजर आ रहा है वही bap युवा नेता सुरेंद्र सिंह सिरश्यम ने कहा कि इस बार हमारे मध्य प्रदेश में एक प्रत्याशी विधानसभा में पहुंचना है और लोकसभा प्रत्याशी की जीत हो गया ना हो परंतु पार्टी का कारवां हमारे मंडला जिले में क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर हम युवाओं साहित समस्याओं को देखते हुए सदस्यता
अभियान भी चला रहे हैं और हमारे बीच मंडला जिले के तमाम ब्लॉक की कार्यकारिणी गठित किया गया है इसी दौरान युवाओं ने सदस्यता ग्रहण भी हर्षोल्लास से किये हैं युवा शक्ति किसी भी देश और समाज की रीढ़ होती हैं युवा ही देश और समाज को नए शिखर पर ले जाते यह देखा जा सकता है की हमारे राष्ट्र के लिए कई परिवर्तन विकास समृद्धि और सम्मान लाने में युवा सक्रिय रूप से सामिल हुए है इतना ही नहीं समाज को बहतर बनाने और राष्ट्र के निर्माण में सर्वाधिक योगदान युवाओं का ही होता है भारत आदिवासी पार्टी एक संविधानिक सिद्धांतो पर राजनैतिक पहले करती है और भारत देश में निवासरत मूलनिवासी समुदाय की मौलिक अधिकारों की व्यवस्था पर कार्य करने का सिद्धांत है