
नो तपा लगते ही शाहपुर नगर परिषद में जल संकट गहरा गया दुर्गा चोक शाहपुर में तीन दिन से नहीं आए नल जनता हो रही परेशान वहीं गर्मी ज्यादा बढ़ने से माचना का जलस्तर गिर गया इस कारण पानी कि समस्या हो रही अभी ये हाल हे तो आगे क्या हाल होगा लोग हेडपंप से पानी ला रहे वहीं नगर पालिका ने पानी को लेकर कोई व्यवस्था नहीं कि भाजपा सरकार में पानी कि किल्लत शाहपुर में अब शुरू हो गयी जनप्रतिनिधि मोन है वहीं घोड़ाडोंगरी कि विधायक गंगा ऊइके भी पानी को लेकर चिंतित नहीं हैं दुर्गा चोक शाहपुर मैं रविवार को नल आया था तबसे अभी तक नल नहीं आया वहीं ठाकुर मोहल्ला में सोमवार को नल आया था पानी कि समस्या नगर परिषद शाहपुर में विकराल रूप लेने लगी शाहपुर नपाध्यछ महोदय से निवेदन पानी कि समस्या का जल्द समाधान करे ताकि जनता पानी के लिए परेशान ना हों