
नवादा (रंजन कुमार) जिले के बिहार- झारखंड सीमा पर गोविंदपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर-बरेव मुख्य मार्ग पर विनोवा नगर के समीप वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने ऑटो से 70 लीटर विदेशी शराब जब्त कर धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान अकबरपुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर नाला निवासी कारू चौधरी के 20 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार के रूप में की गयी है।
थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि झारखंड से एक शराब धंधेबाज ऑटो में भरकर गोविंदपुर की ओर शराब ले जा रहा है। सूचना मिलते ही थाना क्षेत्र के बिनोवा नगर के समीप एएसआइ आजाद सिंह ने पुलिस बल के साथ वाहन चेकिंग चलाया। इसी दरम्यान झारखंड दिशा की ओर से आ रहे पटना नंबर की ऑटो संख्या-बीआर 01 पीइ 1254 को रुकवाकर तलाशी ली गयी। इस दौरान ऑटो के अंदर बने तहखाने से विभिन्न ब्रांड के अलग-अलग साइज में भारी मात्रा में शराब पायी गयी।
शराब मिलते ही मौके पर ऑटो को जब्त कर लिया गया। धंधेबाज को गिरफ्तार कर साथ में थाना लाया गया। कुल 123 बोतल में लगभग 70 लीटर विदेशी शराब जब्त की गयी।
शराब अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर धंधेबाज को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया ।ऑटो को सुरक्षित थाना परिसर में रखा गया है।